रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में 2,500 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे। वर्तमान में सरकार इस योजना के तहत 18-50 आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय (Maiya Samman Yojana News) सहायता प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें – बिरसा मुंडा के वशंज मंगल मुंडा का निधन, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
Maiya Samman Yojana News – सोरेन ने अपनी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पहले ही निर्णय लिया था कि दिसंबर से इस योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी को 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अब दिसंबर से हर महीने महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में यहराशि जमा की जायेगी।’’ मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि यह निर्णय ‘मंत्रिमंडल की बैठक’ में लिया गया, लेकिन दिन में किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली। बाद में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग के गोरहर में यात्री बस पलटी, सात लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार ने इस वर्ष अगस्त में यह योजना शुरू की थी जिससे राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुईं। चुनाव विश्लेषकों के अनुसार झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में मंईयां सम्मान योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंत्रिमंडल ने असम के चाय बागान में कार्यरत झारखंड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दी जाने वाली सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के गठन को मंजूरी दी।