Sonika, Deepika and Udita from Hisar will show stick magic in Asian Games, daughters practicing in Bangalore

सोनिका, दीपिका और उदिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में जिले की तीन बेटियां स्टिक का जादू दिखाती नजर आएगी। इनमें सोनिका, उदिता और दीपिका शामिल है। इन बेटियों का भारतीय टीम में चयन किया गया है। फिलहाल बेटियां बंगलुरु कैंप में प्रशिक्षण ले रही है। बेटियों के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं पुरुष वर्ग में हिसार के गांव संजय कालीरावण का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा वीरवार को हुई है।

बेटियों ने देश का नाम रोशन किया

उदिता, सोनिका हिसार के पुलिस लाइन और दीपिका एचएयू कैंपस की रहने वाली है। इन बेटियों ने मिट्टी के मैदान पर प्रैक्टिस कर अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। आज इन बेटियों ने अपनी मेहनत की बदौलत देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्टिक का जादू दिखाया है। उदिता ने तो टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें भारतीय टीम ने चौथा स्थान हासिल किया था। इन बेटियों से प्रेरणा लेकर अन्य बेटियों ने भी हॉकी थामी और कॅरिअर बनाने की ठानी। उदिता व दीपिका इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत है। जबकि सोनिका आयकर विभाग में है।

इन बेटियों ने खेल में देश को सम्मान दिलाया है। अब इन बेटियों का सपना एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना है। उसके बाद बेटियां ओलंपिक की तैयारी में जुटेगी।

Share.
Exit mobile version