हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ से भीषण तबाही मची है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घोषणा की है कि त्रिपुरा सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत (flood affected Himachal) कामों में सहयोग के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. सीएम माणिक साहा ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की और वहां के लोगों के लिए अपना समर्थन जताया.

20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. अब तक राज्य में 133 बड़े भूस्खलन, 95 अचानक बाढ़ की घटनाएं और 45 बार बादल फटने की घटनाएं दर्ज की हुई हैं.

इसे भी पढ़ें – दरक रहे पहाड़, जमीन पर आफत; हिमाचल में 1337 सड़कों पर रुक गई रफ्तार

सीएम माणिक साहा ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस संकट की घड़ी में मैंने हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से बातचीत की और राज्य के लोगों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की है. हम सभी मिलकर इस कठिन समय का सामना करेंगे.

flood affected Himachal – उन्होंने आगे कहा कि त्रिपुरा की जनता की तरफ से हम हिमाचल प्रदेश के हमारे भाइयों और बहनों के साथ इस कठिन समय में साथ खड़े हैं. राहत कार्यों में सहायता के लिए त्रिपुरा सरकार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दे रही है.

Share.
Exit mobile version