उमरिया जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को बयां कर रहा है. वीडियो में एक शिक्षक कुर्सी नशे में धुत होकर आराम फरमा रहे हैं. वीडियो अब वायरल (Drunk teacher resting on chair) हो रहा है, और देखने वाला हर व्यक्ति सवाल भी खड़ा कर रहा है कि सरकारी स्कूलो में क्या ऐसी ही शिक्षा व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें – IAS अधिकारी को मोहन यादव करेंगे बर्खास्त? ब्राम्हणों को बनाया निशाना, संतोष वर्मा पद से हटे

उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत में करौंदी टोला स्कूल है. जहां से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जो जिले के शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. जन शिक्षा केंद्र बिजौरी की टीम ने जब प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया तो यहां पदस्थ शिक्षक चंद्रभान कोल नशे में कुछ इस तरह से धुत पाया गया कि उसे कुछ होश ही नहीं रहा. निरीक्षण करने पहुंची टीम ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो वह बात करने लायक स्थिति में भी नहीं थे.

इसे भी पढ़ें – भावना डेहरिया को विक्रम अवॉर्ड दिए जाने पर हाईकोर्ट की रोक, मेघा परमार की याचिका पर सुनवाई

Drunk teacher resting on chair – अभिभावक अभयराज सिंह समेत कई अभिभावकों ने बताया कि इन शिक्षक के लिए यह नई बात नहीं है. कई दिनों से वह इसी अवस्था में स्कूल पहुंच रहे हैं. कई बार इस शिक्षक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ. इस घटना के बाद गांव के लोग, जन शिक्षक, रोजगार सहायक, रसोइया और सरपंच मौखिक तौर पर उपस्थित हुए. पूरे मामले का पंचनामा भी बनाया गया है. गांव के लोगों का कहना है क्या वे इसकी लिखित शिकायत आगे तक भेजेंगे.

 

 

Share.
Exit mobile version