बिहार के बांका में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के खाने में कथित तौर पर मरा हुआ सांप मिला है। जिससे खाने से कथित तौर पर कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। लेकिन इस घटना के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

इसे भी पढ़ें – देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़

मौके पर पहुंचे अधिकारी

जानकारी के अनुसार पहले भी मेस के खाने से संबंधित शिकायत मिल चुकी है। वहीं, इस घटना के बाद उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) अविनाश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद कुमार ने कॉलेज का दौरा किया और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, मामले की जांच भी की जा रही है।

Share.
Exit mobile version