Advertisement

दीवाली का तोहफा: केंद्र के उत्पाद शुल्क घटाने के बाद यूपी सरकार ने भी घटाया वैट

0
35
  • लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 94.94 और 86.89 रुपये लीटर हुआ

लखनऊ। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। इस बीच केंद्र और प्रदेश सरकार ने ईंधन के दामों से परेशान जनता को दिवाली का एक बड़ा तोहफा दिया है।

केंद्र सरकार के द्वारा बुधवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये कम कर दिए गए हैं।

इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये घटा दिए। जिसके चलते प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 12-12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें आज से प्रभावी हो जाएंगी।

यूपी में पेट्रोल पर 17.74 रुपये प्रति लीटर वैट लग रहा था जिसे घटाकर 10.74 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 10.41 रुपये प्रति लीटर वैट की जगह 8.41 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

बता दें कि उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद केंद्र व प्रदेश सरकार का यह फैसला आया है।

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 94.94 और 86.89 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। बता दें कि लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ रही है।