अमृतसर में चुनाव प्रचार के दौरान CM भगवंत मान ने माझा क्षेत्र के की तारीफ करते हुए कहा कि माझा वाले जब किसी चीज के लिए मन बना लेते हैं तो फिर बदलते नहीं है और इस बार यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी को जीताने का मन बना लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में आप उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से कुलदीप धालीवाल को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु की नगरी है। इसलिए 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो आम आदमी पार्टी की जीत का पहला रूझान यहीं से आना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – सलमान खान के घर गोलीबारी मामले में बड़ा अपडेट, हथियार सप्लाई करने वाले पंजाब से गिरफ्तार
कुलदीप धालीवाल का अनुभव आएगा विकास में काम
CM भगवंत मान ने कुलदीप धालीवाल के कार्यों की तारीफ की और कहा कि धालीवाल काफी अनुभवी नेता हैं। इन्हें विधानसभा के कामकाज और मंत्री पद का तजुर्बा है। इन्हें अफसरों से डील करने का तरीका भी पता है कि कैसे काम कराया जाता है। इनको जीताकर सांसद बनाएं। इनका यह अनुभव अमृतसर के विकास के काम आएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में पंचायती राज मंत्री रहते हुए कुलदीप धालीवाल काफी कमाल के काम किए। उन्होंने पंजाब के बड़े बड़े रसूखदारों से 10 हजार एकड़ से ज्यादा पंचायती जमीन छुड़वाए, जिससे पंजाब को हजारों करोड़ का फायदा हुआ। भाषण के दौरान मान ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि पहले चरण के चुनाव की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा को मात्र 25 से 30 सीटें ही आ रही है। इसीलिए उनका 400 पार का नारा अब बंद हो गया है। अब उन्हें हार का डर सता रहा है।
इसे भी पढ़ें – BSF ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नदी में बहे किसान का शव किया बरामद
CM भगवंत मान ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत और हार का नहीं है। यह भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। भाजपा भारत के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है और अगर वह इस इस बार जीत गए तो वह भारत में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन वाली तानाशाही लागू कर देंगे।
नफरत की राजनीति को नहीं जीतने देंगे लोग
मान ने कहा कि पंजाब के लोग कभी भी नफरत की राजनीति को जीतने नहीं देंगे। इस बार लोग अपने वोट के माध्यम से भाजपा की नफरत की राजनीति का जवाब देंगे और उसे सभी 13 सीटों पर जमानत जब्त करवाएंगे। कुलदीप धालीवाल ने मान को भरोसा दिया और कहा कि अमृतसर की जनता निराश नहीं होने देगी और ‘आप’ को 13-0 से जीताने में सहयोग करेगी।
रोड शो के दौरान अमृतसर से आप उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि अमृतसर की जनता आपको निराश नहीं होने देगी। यहां के लोग काफी भारी अंतर से आम आदमी पार्टी को जिताएंगे और आप’ पंजाब को 13-0 से जीताने में सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें एक बार संसद पहुंचने का मौका दें। हम संसद में अमृतसर और पंजाब की आवाज उठाएंगे और पंजाब के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे।