Firing in Jhajjar, person getting leveling work done in plot, saved his life by reaching police station

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

झज्जर के गांव मांडोठी और बोडिया के बीच मंदिर के पास प्लाट में लेवलिंग का काम करवा रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक को नामजद कर अन्य पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

बोडिया निवासी जयप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि उसने शीला देवी पत्नी सतपाल सिंह गांव मांडौठी से गांव बोडिया बीच मन्दिर के पास प्लाट खरीदा था। 15 सितंबर की शाम को प्लाट में लेवलिंग का काम चल रहा था। अचानक संदीप की मां वहा आई और गालियां देने लग गई व जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि प्लाट में ईंट हमने लगाई है जबकि प्लाट से उसका कोई वास्ता नहीं हैं।

थोड़ी देर बाद उसका लड़का गाड़ी में बदमाशों को लेकर आया व उसके ऊपर गोली चलाई। तकरीबन 5 बार गोली चलाई गई, जिसके बाद उसने अपने लडके को भागते हुए फोन करके बुलाया व बाजीतपुर के कच्चे रास्ते से सीधा सदर थाना झज्जर पहुंचा। उसने कहा हैं कि संदीप से मेरे व मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने संदीप को नामजद कर अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।

Share.
Exit mobile version