बटाला: चार महीने पहले ब्याही एक नवविवाहिता की मौत होने का बेहद दु:खद समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा बाबा नानक थाने के एस.आई. कैलाश चंद्र ने बताया कि अमृतसर इंद्रप्रीत कौर पुत्री गुरदीप सिंह निवासी अमृतसर की शादी चार महीने पहले डेरा बाबा नानक निवासी रमन कुमार के साथ हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही इन्द्रप्रीत कौर को उसके ससुराल वालों तंग परेशान करते हुए दहेज की मांग करनी शुरू कर दी और इसी क्लेश से दु:खी होकर इंद्रप्रीत कौर ने घर पर ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त मृतका के भाई इंद्रजीत सिंह के बयान पर डेरा बाबा नानक थाने में मृतका की सास, नंनद और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। इस मौके पर ए.एस.आई. जसवंत सिंह और कांस्टेबल राजबीर कौर भी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version