देश और दुनिया में जब कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है तो भारत सरकार ने इस जानग को जीतने के लिए एक पहल की है। सेनेटाइजेशन अलग-अलग प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने सरकार के साथ मिलकर देश को कोरोना की जंग में जीताने के लिए सभी जगहों को सेनेटाइज करने का फैसला लिया है।
UP के तीन शहर हुए सेनेटाइज- नोएडा, लखनऊ, कानपूर
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 374 के लगभग हो चुकी है। देश की राजधानी में रह रही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सेनेटाइजेशन किया जाएगा।वहीं सीएम योगी ने अपील की है की सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्माकि कार्यकर्मों को टाल दिया जाए और सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से पालन हो। साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान, फूड स्टॉल और कैफे सभी को बंद करने का आदेश दिया है।
इसके बाद राजधानी के सबसे बड़े बज़ार ‘जनपथ’ को भी बंद रखने का आदेश दिया गया। बीते शनिवार मार्किट को पूरी तरह से सेनेटाइजेशन किया गया। आपको बता दे की कोरोनावायरस की पॉजिटिव पेशेंट, गायिकी कनिका कपूर वहाँ गयी थी जिसके बाद पूरे मार्किट को बंद भी कर दिया गया था। बज़ार में मौजोद सरकारी और अर्ध सरकारी सभी ऑफिसेस बंद कर दिए गए है।
यह भी पढ़े:- सफल रहा PM मोदी का दिया जलाओ अभियान
इंदौर में रेलवे स्टेशन सहित पूरे शहर में सेनेटाइजेशन
इंदौर में शनिवार दोपहर से यह अभियान शुरू किया गया। सफाई स्टॉफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई जो कोच से लेकर प्लेटफार्म, टॉयलेट, वेटिंग हॉल, कुर्सियों वॉश बेशिन, चार्जिंग पाइंट, एसकेलेटर, रैंप पर लगे सपोर्ट हैंडल में लगातार सेनिटाइजर से सफाई कराई गई। रेलवे का कहना है की यह सेनेटाइजेशन अभियान लगातार चलेगा। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव और रोकने के लिए लगातार उद्घोषणा भी करवाई जा रही है।साथ ही शहर में ड्रोन से भी हवाई सेनेटाइज भी जारी है।
रेलवे ने रतलाम में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए मंडल के हॉस्पिटल में छह बैड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। वहीं, 120 बैड का क्वारंटाइन वार्ड के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए। इसमें 75 बैड का हॉस्पिटल इंदौर में रहेगा। इसके अलावा रेलवे ने ग्लब्स, मॉस्क आदि भी स्टॉफ और सफाई कर्मियों को उपलब्ध करवाए है।
पंजाब में शराब की फैक्ट्रियां बनाएंगी सैनिटाइजर और हैंड रब
सैनिटाइजर और हैंड रब की भारी कमी कारण पंजाब सरकार ने रजिस्टर्ड डिस्टिलरीज को सैनिटाइजर और हैंड रब बनाने और सप्लाई करने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी खाद्य एवं ड्रग प्रबंधन के कमिश्नर काहन सिंह पन्नू ने दी।आदेश में स्पष्ट तौर पर बताया है कि कोरोना वायरस के फैलने के कारण पैदा हुई आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह अनुमति केवल 10 दिन के लिए पूरी तरह अस्थायी तौर पर दी जा रही है। इसके अलावा उत्पादक केवल पंजाब में सरकार, सरकारी संस्थान को सप्लाई करेंगे और इसका कोई भी हिस्सा राज्य से बाहर सप्लाई नहीं किया जायेगा।पंजाब में तेज़ी से कोरोना केसेस बढ़ रहे है जिसके बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में सेनेटाइजेशन का छिड़काव कराने का काम भी शुरू करा दिया है।
यह भी पढ़े:- सियासी मैदान-पक्ष विपक्ष के घेरे में कोरोना
गुड़गांव में सेनेटाइजेशन
ऑनलाइन ऑटो मोबाइल कंपनी ड्रूम ने पुलिस के वाहनों को आधुनिक तकनीक से सेनेटाइजेशन कराया। इसके तहत पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों की गहराई से सफाई की जाएगी। ड्रूम हेल्थ के तहत जर्म-शील्ड टेक्नॉलजी लॉन्च की गई थी। यह कारों और दुपहिया वाहनों के लिए एक एंटी-माइक्रोबियल सरफेस प्रॉटेक्शन शील्ड के तौर पर काम करती है। कंपनी के सीईओ संदीप अग्रवाल ने इस पहल पर कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की तरह देश का पुलिस बल भी कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन योद्धा के तौर पर जंग लड़ रहा है, इसिलए इनका ख्याल रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।
इस तरह देश के अलग अलग प्रदेश सेनेटाइजेशन हो रहे है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर साफ सफाई के सारे कदम उठा रही है जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
Image Source:- timesofindia.indiatimes.com