कोरोना के खिलाफ रविवार रात 9 बजे 9 मिनट पूरा भारत एकजुट हुआ| पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियां तक एकजुट हुईं और #9bje9minute सफल अभियान दीए, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैशलाइट के जरिए रोशनी का संदेश भी अच्छी तरीके से दिया|शंख ध्वनि और थालियों की आवाज के बीच देशवासियों ने यह संदेश दिया कि इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है,इस सकारात्मक मुहिम के जरिए लाखों कोरोना वीरों के प्रति सम्मान भी जाहिर किया गया|

सफल अभियान

लोगो ने दिए,मोमबत्तिया,और टॉर्च जलाकर इस अभियान को सफल अभियान बनाया| यह तक की लोगो के उत्साह से लग रहा था जैसे दिवाली ही मानले| लोगो ने पटके फोड़कर भी इस अभिआन का उत्साह बढ़ाया और आनंद लिया साथ ही थाली बजाने की आवाज़,सिटी और पुलिस वहां की सायरन भी सुनाई दी| और कुछ स्थानों पर हिन्दू भग्ति गीत बजाए गए| साथ ही रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी ने भी अपनी पत्नी नीता अम्बानी के साथ वीडियो साँझा की, कि किस तरह से उन्होंने इस कार्यक्रम को अपनाकर सफल बनाया|

 

यह भी पढ़े:- लॉकडाउन: ट्रैन चलने की सेवाएं का अभी कोई आखिरी फैसला नहीं

कोरोना वीरों के प्रति सम्मान

इस आयोजन में प्रति व्यक्ति को अपने घर की सारी लाइट्स बंद करनी थी| और अपनी बालकिनी या खिड़की या घर के दरवाजो पर खड़े होकर दिए,मोमबत्ती, टॉर्च ,या फ्लैशलाइट चलना था| जो की बहुत अच्छी तरह से सफल अभियान रहा|शंख ध्वनि और थालियों की आवाज के बीच देशवासियों ने यह संदेश दिया कि इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है| इस सकारात्मक मुहिम के जरिए लाखों कोरोना वीरों के प्रति सम्मान भी जाहिर किया गया|

घरो के बल्ब और टियूबलाइट बंद होने से बिजली ग्रिड पर कोई असर नहीं पड़ा| सरकार और बिजली कंपनियों के मांग में अचानक से कमी और फिर बढ़ोतरी की स्तिथि से निपटने के लिए तैयार की गई और इस कार्य से कोई समस्या नहीं हुई|

यह भी पढ़े:- इंसानियत को शर्मसार करते पत्थरबाज

चार-पांच मिनट के दौरान बिजली खपत

बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि करीब चार-पांच मिनट के दौरान बिजली खपत 1,17,000 मेगावाट से कम होकर 85,300 मेगावाट रही। यह संभावित 12,0000 मेगावाट की कमी से कहीं अधिक थी। मंत्रालय के अनुसार लाइट बंद होने के बाद मांग में कमी के पश्चात 110 मेगावाट की बढ़ोतरी (रैंप अप) सुचारू रही। कहीं से भी बिजली में गड़बड़ी या बंद होने की घटना नहीं हुई। उन्होंने बिजली उत्पादन कंपनियों एनटीपीसी और एनएचपीसी की सराहना की।

अमित शाह और राजनाथ सिंह; सफल अभियान

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दीप प्रज्ज्वलन की तस्वीरें पोस्ट की। इसके साथ ही पीएम ने एक श्लोक भी लिखा।देशभर में पीएम की अपील पर लोगों ने लाइट बंद कर दीप जलाए। सफल अभियान दीप जलाने वालों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे।

Image Source:- www.time8.in

Share.
Exit mobile version