संभल में पिछले तीन दिनों से EDI, IT, CBI और IBT अधिकारियों का तांता लगा हुआ है. पिछले तीन दिनों से शहर के मीट कारोबारियों पर छापेमारी जारी है. करीब 150 कर्मचारियों को फैक्ट्री परिसर में ही रोके रखा गया है, जबकि टीम बहीखाता, लेन-देन और विदेशी सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.

यह छापा संभल की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री और उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ मारा गई है. छापेमारी में क्या-क्या खुलासे होते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. तीन दिन से लगातार से छापेमारी जारी, लगभग 200 अफसर जांच में जुटे. साथ ही इस छापेमारी ने शहर की राजनीति भी गर्म कर दी है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का सपा सांसद पर हमला

संभल में ED कार्यवाही पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी बयान सामने आया है, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को ED की संभल में चल रही छापेमारी पर तीखा बयान दिया और स्थानीय राजनीतिक और व्यावसायिक हितों के बीच कथित कनेक्शन की बात कही. आचार्य ने कहा कि गैरकानूनी काम करेंगे तो छापा तो लगेगा और आरोप लगाया कि संभल में नम्बर दो का पैसा समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास पहुंचता है, उन्होंने कहा कि पैसा रिकवर करना है तो संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क के यहां छापा मारो.

आचार्य ने कहा, काला धन रिकवर करना है तो सांसद के यहाँ होनी चाहिए छापेमारी और दावा किया कि सिटिंग सांसद के पास रहता है मीट कारोबारियों का पैसा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ‘वंदे मातरम्’ नहीं कहेगा और तालिबान का समर्थन करेगा तो उस पर छापे पड़ना स्वाभाविक है.

मीट कारोबारी के रिश्तेदार और कर्मचारियों के यहां भी छापेमारी

जनपद संभल में मीट कारोबारी इरफ़ान हाजी इमरान ब्रदर्स के घर और इंडिया फ्रोजन फूड फैक्ट्री पर सोमवार सुबह से ही लगातार टीम छापेमारी कर रही है. इसके अलावा फैक्ट्री घर मैनेजर और सुधारों के ठिकानों पर भी टीम जांच में लगी है, बताया जा रहा कि थाना रायसत्ती के चमन सराय जोया रोड राय सत्ती खेड़ा संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाला में भी टीम ने छापेमारी की.

चमन सराय में फैक्ट्री के मैनेजर इमरान की ससुराल जो खेड़े चंदौसी में है, वहां भी पूछताछ की गई है. रेड में अधिकारियों को कई दस्तावेज मिलने की सूचना है, लेकिन अभी उनकी और से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Share.
Exit mobile version