मध्य प्रदेश के रीवा जिला नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस नशे से जुड़ी गतिविधियों को रोकने में लगातार लगी हुई है. पुलिस ने छापेमारी कर नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त किया गया है. पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं ने कफ को बहुत सिक्रेटली छिपाया हुआ था, लेकिन पुलिस ने सघन तलाशी में कफ सिरप को खोज लिया.
पुलिस ने शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले धोबिया टंकी इलाके के एक घर में दबिश देकर कोरेक्स सिरप को जब्त किया है. पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाली तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से नशीली कफ सिरप बेचने का व्यापार कर रही थी. महिलाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए दीवार के अंदर एक गुप्त जगह बना रखी थी, जिसमें छिपाकर ये नशीली सिरप रखती थी.