Fraud cases increased in Jind, 30 lakh cheated on pretext of sending them to Canada

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस कड़ी में जींद में कनाडा भेजने का झांसा देकर 30 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार

गांव रोहड़ निवासी प्रभजोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में वह कामकाज की तलाश में था। उनकी अहमदाबाद में टीजी ट्रैवल हब विजा कंसलटेंट के संचालक गुरदीप से पुरानी जान पहचान रही है। गुरदीप ने बताया कि वह लीगल तरीके से प्रभजोत को कनाडा भेज देगा। 4 मार्च 2018 को आरोपित उनके गांव में आया और दस्तावेज ले गया उन्होंने दो बार कनाडा एंबेसी को आवेदन किया लेकिन दोनों बार रद्द हो गया। जिसके बाद गुरदीप ने मुंबई के अपने दोस्त के माध्यम से कनाडा का वीजा लगवाने की बात कही।

जिसकी एवज में आरोपित ने 30 लाख रुपए की डिमांड की और 16 नवंबर 2018 को आरोपित को राशि दे दी गई। जिसकी बदले में आरोपित ने सिक्योरिटी चेक भी दिए। 16 दिसंबर 2018 को आरोपित ने वीडियो कॉल कर कनाडा का वीजा लगने की बात कही। टिकट खर्च के तौर पर ढाई लाख रुपए मांगे, जनवरी 2019 में आरोपित उसके घर आया और सिक्योरिटी चेक तथा ढाई लाख रुपए अपने साथ ले गया। वापसी के दौरान वीजा तथा पासपोर्ट देने की बात कही, इसके बाद आरोपित कभी लॉकडाउन तो कभी कोविड का बहाना बनाकर उसे  टलता रहा।

लंबे समय तक कनाडा ने भेजने पर जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि तथा उसके दस्तावेज लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना सफीदों पुलिस ने प्रभजोत की शिकायत पर गुरदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि पीड़ित ने विदेश भेजने के नाम पर राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share.
Exit mobile version