दिल्ली में चल रहे जल संकट के बीच आप नेता और दिल्ली की जल मंत्री अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं। आज उनके अनशन का चौथा दिन है। इस दौरान सोमवार को उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया। और साथ ही हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें – जल संकट को लेकर आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी

स्वास्थय कितना भी बिगड़े अनशन रहेगा जारी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 MGD अर्थात 46 करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी रोक रखा है। यह एक दिन में 28 लाख से ज़्यादा लोगों के काम आता है।

मेरा यह अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार इन 28 लाख लोगों के हक़ का पानी नहीं छोड़ देती है। मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूँगी।

Share.
Exit mobile version