रक्षा उत्पादन के लिए राज्य में बड़ा प्रोत्साहन

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के शुभारम्भ समारोह की योजना बना रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य ने ब्रह्मोस मिसाइल इकाई स्थापित करने के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस की जॉइंट वेंचर के अनुरोध पर लखनऊ में 200 एकड़ जमीन भी दिखाई गई है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में रक्षा उद्योग के लिए यह बड़ा प्रोत्साहन होगा।

तीन सालों में 100 से ज़्यादा ब्रह्मोस का होगा निर्माण

ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने प्रदेश सरकार से कहा है कि, वह लखनऊ में जमीन मिलने के तीन महीने के भीतर निर्माण शुरू कर देगी। कंपनी के अगले तीन वर्षों में 100 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण करने की उम्मीद है।

19 रक्षा कम्पनियों की हो चुकी ज़मीन रजिस्ट्री

यूपी सरकार ने अलीगढ़ में 22 रक्षा कंपनियों को लगभग 1250 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 74 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 19 कंपनियों के जमीन की रजिस्ट्री भी पूरी हो चुकी है और वहां इंफ्रास्ट्रक्चर का काम जोरों पर है।

अलीगढ़ में बनेंगे ड्रोन और छोटे गोला बारूद

डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ में एंकर रिसर्च लैब्स एलएलपी द्वारा ड्रोन के उत्पादन के लिए 550 करोड़ रुपये और और सिंडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा 150 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है। यह कंपनी छोटे हथियारों और गोला-बारूद का उत्पादन करेगी। यहां आवंटित अन्य कंपनियां उपकरण, ऑप्टिकल साइट्स, हथगोले और विस्फोटक के मेटलिक पार्ट्स का उत्पादन करेंगी।

Share.
Exit mobile version