चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन शनिवार को चंडीगढ़ सेक्टर 18 के सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए टंडन ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के महत्व पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें – पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग कर रहे हैं संविधान और भावना का अपमान

जो 50 साल में नहीं हुआ वो पांच साल में करेंगे

संजय टंडन ने कहा कि हमने शहर के हर इलाके तक पहुंचने की कोशिश की और हमने कई इलाकों में अपने कार्यक्रम आयोजित किए लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि ऐसे कई लोग होंगे जिन तक मैं नहीं पहुंच पाया। मैं सभी से अपील करता हूं कि चंडीगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें, देश के लोकतंत्र के लिए वोट करें, देश को आगे ले जाने के लिए वोट करें और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें। और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ, मैं उसे पांच साल में पूरा करूंगा ।

ये भी पढ़ें –  सुबह के समय सुस्त रही मतदान की चाल, जानिए चंडीगढ़ और पंजाब के मतदान का हाल

2019 में भाजपा प्रत्याशी को मिली थी जीत

चंडीगढ़ में 2019 के चुनाव में भाजपा की किरण खेर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल को 46,970 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार सीट जीती थी। किरण खेर को 2,31,188 और पवन बंसल को 1,84,218 मत मिले थे। उस चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में 70.62 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Share.
Exit mobile version