बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पांच लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। ये सभी मुंडन संस्कार में भाग लेने गए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांचों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है‌।

इसे भी पढ़ें – मीसा भारती का भारी मतों से जीतना तय, पीएम मोदी को बढ़िया से विदाई देना : लालू यादव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के उत्तरदायिनी सिमरिया गंगा घाट की है। बताया जाता है कि बरौनी के रहने वाले राजू साह के बेटे का सोमवार को मुंडन संस्कार था‌। इसी मुंडन में शामिल होने के लिए उसके परिजन और अन्य लोग सिमरिया गए थे। इस दौरान गंगा में नहाते समय यह हादसा हो गया।

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

वहीं, इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि बेगूसराय जिले में गंगा नदी के सिमरिया घाट पर डूबने से पांच लोगों की मौत होना दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

Share.
Exit mobile version