हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दिए गए एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के अंदर नशीली दवाओं के मुद्दे पर जो (what did Kangana Ranaut say) दावे किए हैं उसपर पंजाब के आप मंत्री हरपाल चीमा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना रनौत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जैसी स्थिति पंजाब में है वैसी ही हिमाचल प्रदेश की भी हो सकती है. उन्होंने नशे के बढ़ते हुए खतरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ड्रग्स की वजह से महिलाएं विधवा हो रही हैं. कई गांवों के अंदर विधवा महिलाएं हैं. उन्होंने कहा पाकिस्तान और पंजाब से आने वाले नशीले पदार्थ हिमाचल के युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल से खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग घरेलू सामान बेच रहे हैं, और इस खतरे की वजह से खुद को घरों के अंदर बंद कर रहे हैं. कंगना की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मंत्री हरपाल चीमा ने कहा, “मैं तो यही कहूंगा कि कंगना रनौत को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए. वह सिर्फ़ सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए इस तरह की बातें करती हैं. उन्हें जमीनी हकीकत की सही जानकारी नहीं है. अगर तुलना करनी ही है तो पहले उन्हें गुजरात जैसे राज्यों की स्थिति देखनी चाहिए, जहां नशे की समस्या कहीं ज्यादा गंभीर है. गुजरात के बंदरगाहों से ड्रग्स की तस्करी होती है.

what did Kangana Ranaut say – कंगना रनौत को इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा है था. उस वक्त कंगना ने किसानों और पंजाबी सिंगरों को लेकर टिप्पणियां की थी.

Share.
Exit mobile version