लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर में बीमार पिता की देखभाल के लिए रखे गए युवक ने उसी घर की लड़की के साथ दुष्कर्म किया और (shameful Punjab) उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया या पुलिस में शिकायत की, तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा।

पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर परिजनों को सारी बात बताई, जिसके बाद परिवार ने थाना डहलौं पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी मनीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि लड़की के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी सेवा के लिए मनीष को रखा गया था। कुछ दिन पहले जब पीड़िता की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, तो उसका भाई उन्हें अस्पताल लेकर चला गया। इसी दौरान घर में अकेली युवती के साथ आरोपी मनीष ने जबर्दस्ती दुष्कर्म किया।

shameful Punjab – पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वह परिवार के सभी सदस्यों को मार डालेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share.
Exit mobile version