प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फेज-1 का उद्घाटन किया. 19,650 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया गया है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई को आज दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल गया. ये एयरपोर्ट, इस क्षेत्र को एशिया के सबसे बड़े कनेक्टिविटी हब के रूप में स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुंबई को पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो भी मिली है. इससे मुंबई का सफर और भी आसान होगा और लोगों का समय भी बचेगा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने काम रोका था. बीजेपी की सरकार में मुंबई में विकास को नया आयाम मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना से सभी को लाभ मिला. एयरपोर्ट से किसानों को भी फायदा होगा.