लुधियाना: पिछले दो-तीन दिनों से पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फ और मैदानी इलाकों में हो रही तेज रफ्तार बरसात ने लोगों को ठंड का अहसास करवा दिया है। अधिकतर घरों में लगे ए.सी. अब बंद पड़ गए हैं और लगातार चलने के कारण पंखे की हवा भी बर्दाश्त के बाहर होने लगी है।
मौसम विभाग के माहिरों ने बताया कि मात्र 3 दिनों के अंदर ही शहर का अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सैल्सियस गिर गया है जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार को शहर में 38.02 मिलीमीटर तक की भारी बरसात पड़ी है। उन्होंने बताया कि गत 4 अक्तूबर को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री बना हुआ था जबकि मंगलवार को लुधियाना का अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि मंगलवार को तेज रफ्तार बरसात के साथ हवा की गति 4.6 प्रति घंटा रिकार्ड की गई हैं।