श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव बलमगढ़ से सोमवार सुबह धार्मिक यात्रा पर निकली एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरसिमरन सिंह (17), सिकंदर सिंह (17) और सतिंदर सिंह के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार यह बस धन धन बाबा बुढ़ा साहिब जी के सालाना जोड़ मेले और श्री हरिमंदर साहिब जी के दर्शन के लिए की जा रही थी। जब बस अमृतसर में बी.आर.टी.सी. लेन के एक पुल के नीचे से गुजर रही थी, तब छत पर बैठे नौजवान हादसे की भेंट चढ़ गए। इस मौके पर 3 नौजवानों की मौत हो गई, जबकि एक नौजवान खुशविंदर सिंह को गंभीर चोटें लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह वैंटिलेटर पर जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

Share.
Exit mobile version