उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे से पहले सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही का मामला मामने आया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आया. जिसके बाद सीएम के सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. उनके झांसी दौरे से ठीक पहले हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह चूक उस समय हुई जब सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं.
मामले में सीएम के दौरे से पहले कार्यक्रम के लिए तैनात जालौन माधोगढ़ थाने के दीवान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एसएसपी ऑफिस के बाहर वर्दी में, बिना नंबर की कार में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं. एसएसपी ऑफिस के बाहर वर्दी में शराब पीते हुए दीवान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पुलिस विभाग की साख पर बड़ा बड़े सवाल खड़े कर दिए है.