दिल्ली में बीते 3 दिनों में भारी बारिश हुई है. मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के अनुसार, आज यानी 8 अक्टूबर को दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलने की संभावना है. आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 13 अक्टूबर तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम सामान्य बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 12 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह, केरल में 8 से 13 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है. 8 से 11 अक्टूबर के बीच लक्षद्वीप और कर्नाटक में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 8 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.