पंजाब के स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। शिक्षा विभाग के अनुसार, पंजाब के सभी सरकारी (प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी, सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी) में PTM 13 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, सभी सरकारी स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षा पहली से 5वीं, 6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सितंबर ट्रम परीक्षा-1 23 सितंबर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक करवाई जा चुकी है। अब विद्यार्थियों के प्रदर्शन, उनकी उपस्थिति और स्कूल में उनकी चल रही गतिविधियों के संबंध में अभिभावकों और टीचरों में मीटिंग यानी कि PTM 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जा रही है। PTM का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे PTM में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों ताकि वे अपने बच्चों के प्रदर्शन और आगामी शैक्षिक लक्ष्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।

Share.
Exit mobile version