कफ सिरप से बच्चों की हुई मौतों पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बच्चों की मौत कफ सिरप से एडल्ट डोज से हुई है. खींवसर ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में हमने तीन बच्चों की मौत पर ही इसे कंट्रोल कर लिया. ये बड़ी बात है. हमारी सरकार के लिए ये अच्छी बात है. इसके बाद कोई मौत नहीं हुई. मेरे ख्याल से ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.
खींवसर ने कहा कि हमने दवा कंपनी को क्लीन चिट भी नहीं दी. मगर ये बात सही है हमने कंपनी के जो सैंपल लिए वो जांच में पास भी हुए हैं. कंपनी पर बैन लगाने की बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई कंपनी नहीं चाहती कि उसकी दवा से लोग मरें. वहीं, इस कंपनी के 42 सैंपल फेल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा होता है पर वो इस कंपनी की अलग-अलग दवाई थी, जिनके सैंपल फेल हुए.