
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
रेवाड़ी-फुलेरा कोरिडोर रेलवे लाईन पर अटेली स्टेशन के समीप गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतकों के शवों का नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार कस्बा अटेली निवासी मोहित 29 व निशांत 33 मंगलवार देर शाम अटेली कस्बे से दुसरी ओर जा रहे थे की कोरिडोर रेलवे लाईन को पार करते समय वह गाड़ी की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मोहित की पहचान मौके पर हों चुकी थी।
फोन से हुई पहचान
मृतक निशांत की पहचान फ़ोन के माध्यम से दोपहर में हुई। मौके से मोबाइल मिला था, जो निशान का था। मोबाइल लॉक होने की वजह से उसका पता नहीं चला। बाद में साइबर पुलिस से लॉक खुलवाकर निशांत की पहचान हो सकी।