Narnaul SP did surprise inspection of branches of District Police Office

नारनौल एसपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नारनौल एसपी नितिश अग्रवाल ने सोमवार क़ो लघु सचिवालय में स्थित जिला पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए उन्होंने साफ-सफाई व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में तैनात पुलिस जवानों को आमजन की भलाई को मद्देनजर किसी भी कार्य को अनावश्यक लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शाखा में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं।

शाखाओं के इंचार्जों और कर्मचारियों से उनकी शाखा के कार्यों के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ब्रांचों के पुलिस कर्मचारियों से शाखा संबंधी आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उनको पूरा करने के दिशा–निर्देश दिए। कार्यालय की सभी ब्रांचों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर शाबाशी दी।

भविष्य में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को कार्यालय के रिकार्ड को दुरुस्त रखने की हिदायत देते हुए साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में स्थित शाखाओं के निरीक्षण के दौरान एसपी नितिश अग्रवाल के साथ एएसपी प्रबिना पि, डीएसपी जितेंद्र कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह, हैड क्लर्क लेखराम, टीएसआई राजेश कुमार मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version