जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया. सड़क निर्माण के दौरान पोल शिफ्टिंग का काम करते वक्त ठेकेदार कंपनी मून इलेक्ट्रिकल का कर्मचारी उदित राज परस्ते बिजली का तेज झटका लगने से खंबे से झूल गया. उसके शरीर से चिंगारी निकलने लगी. यह भयावह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रैपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य के चलते बिजली के खंभों को हटाने का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में कंपनी के कर्मचारी उदित राज परस्ते बिजली की लाइन काटने के लिए खंबे पर चढ़े थे. जैसे ही उन्होंने तार को काटने की कोशिश की, तभी तेज करंट का झटका लगा और उनके शरीर से चिंगारियां निकलने लगीं. कुछ ही पलों में उनका शरीर खंभे से लटक गया. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें करंट से झूलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई.