फिल्मफेयर का इतिहास 70 साल पुराना हो चुका है. इस सफर में कई सारी फिल्मों ने, कई सारे कलाकारों ने श्रेष्ठ पुरस्कार अपने नाम किए हैं. लेकिन इस साल पूरी तरह से लापता लेडीज फिल्म ने अपना जलवा कायम किया है. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन ये मूवी जब ओटीटी पर आई तो इसे खूब पसंद किया गया. अब तो इस फिल्म की धमक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 70वें संस्करण में भी देखने को मिली है.

फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इस साल एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कार्तिक आर्यन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आइये जानते हैं कि इस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किन-किन कलाकारों ने बाजी मारी है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किन कलाकारों ने मारी बाजी?

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की दौड़ में अभिषेक बच्चन ने तो बाजी मारी ही लेकिन उनके साथ एक्टर राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन ने भी बाजी मारी और अवॉर्ड अपने नाम किया. उनके अलावा एक्ट्रेस की बात करें तो इस साल आलिया भट्ट ने बाजी मारी और उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उनके अलावा प्रतिभा रांटा, छाया कादम और नितांशी गोयल को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया. कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस की तगड़ी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.

लापता लेडीज ने जीते कुल 13 अवॉर्ड्स

लापता लेडीज की बात करें तो इस फिल्म ने इतिहास ही बदलकर रख दिया. इस फिल्म ने कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए और 6 साल पहले आई फिल्म गली बॉय के रिकॉर्ड्स की बराबरी कर ली. इस फिल्म ने भी कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. लापता लेडीज ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म, बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस की लिस्ट में बाजी मारी है.फिल्म के लिए प्रतिभा रांटा, रवि किशन, किरण राव, नितांशी गोयल, राम संपत और छाया कादम ने अवॉर्ड्स जीते हैं. वहीं दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. डायरेक्टर श्याम बेनगल को भी इस मौके पर मरणोपरांत सम्मान दिया गया. साल 2018 में जब गली बॉय फिल्म आई थी तो इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. फिल्म को 18 कैटेगरीज में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था जिसमें 13 अवॉर्ड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने हासिल किया था. अब 8 साल बाद किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने भी ये सम्मान हासिल कर लिया है.

Share.
Exit mobile version