फिल्मफेयर का इतिहास 70 साल पुराना हो चुका है. इस सफर में कई सारी फिल्मों ने, कई सारे कलाकारों ने श्रेष्ठ पुरस्कार अपने नाम किए हैं. लेकिन इस साल पूरी तरह से लापता लेडीज फिल्म ने अपना जलवा कायम किया है. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन ये मूवी जब ओटीटी पर आई तो इसे खूब पसंद किया गया. अब तो इस फिल्म की धमक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 70वें संस्करण में भी देखने को मिली है.
फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इस साल एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कार्तिक आर्यन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आइये जानते हैं कि इस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किन-किन कलाकारों ने बाजी मारी है.