इजराइल और हमास के बीच अक्टूबर में हुए युद्धविराम के बाद इजराइल सेना ने अब वरिष्ठ हमास नेता के मारे जाने का दावा किया है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को गाजा सिटी में एक कार पर (Israel’s revenge) किए गए हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद साएद को मार गिराया. राएद साएद 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों का मास्टरमाइंट था.

Israel’s revenge – गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा सिटी में कार पर किए गए इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हुए. हालांकि, हमास या डॉक्टर्स की तरफ से तुरंत यह पुष्टि नहीं की गई कि मृतकों में राएद साएद भी शामिल था या नहीं.

इसे भी पढ़ें – ब्राउन यूनिवर्सिटी में खूनी हमला! 2 की मौत, कई घायल, ग्रे मास्क और काले कपड़े पहने संदिग्ध कौन है?

इजराइली सेना के एक अधिकारी ने राएद साएद को हमास का एक उच्च-स्तरीय सदस्य बताया, जिसने संगठन के हथियार उत्पादन नेटवर्क की स्थापना और उसे आगे बढ़ाने में मदद की. अधिकारी ने कहा, हाल के महीनों में वो हमास के हथियार निर्माण को फिर से स्थापित करने और इसको मजबूत करने के लिए काम कर रहा था, जो युद्धविराम का खुला उल्लंघन है.

सूत्रों के अनुसार, साएद पहले हमास की गाजा सिटी बटालियन का नेतृत्व करता था, जो संगठन की सबसे बड़ी और सबसे बेहतर सुसज्जित इकाइयों में से एक है. हमास ने एक बयान में इस हमले की निंदा करते हुए इसे युद्धविराम समझौते का उल्लंघन बताया. हालांकि, हमास ने इस बात को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया कि साएद की मौत हो गई है या नहीं. न ही उसने किसी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.

Share.
Exit mobile version