पाक पीएम इमरान खान फिर से सबके निशाने पर आ गए हैं| आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सऊदी के सम्राट का अपमान करते हुए दखाई दे रहे है|

ट्विटर पर भी ये वीडियो वायरल हो रहा है| ट्ववीट में लोग ये कह रहे है कि पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने सऊदी के सम्राट की बेज्जती की|

इसे भी पढ़ें : इमरान खान का खत शांति का सन्देश लेकर आया

पाक पीएम का ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ”पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान गाड़ी से निकलते है और रेड कार्पेट पर चलते हुए सम्राट के पास जाते है और उनसे हाथ मिलाते है फिर वो राजा को अनदेखा करके उनके शाही अनुवादक से बात करते है |

बात करते हुए बार बार राजा के तरफ ऊँगली करते है तभी अनुवादक उनको कुछ बताता है फिर वो उसकी बात सुने बिना आगे निकल जाते है ” जिसे बहुत ही अपमान जनक बात मानी जा रही है|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

पाकिस्तानी जनता भी हुई नाराज़

पाक पीएम इमरान खान अक्सर कुछ ऐसा कर देते हैं जो लोगों को पसंद नहीं आता| मगर इस बार तो उनकी हरकत से उनकी ही आवाम नाराज़ हो गई है|

पाकिस्तानी ट्विटर की बात करें तो पकिस्तान की जनता इमरान खान से बहुत नाखुश है| बहुत लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये बहुत अपमान जनक बात है|

अपने ही लोगों द्वारा ट्विटर पर हुए ट्रोल

पाकिस्तान की ही आम जनता ने अपने प्रधानमंत्री की इस हरकत को गलत ठहराया है| लोगों ट्वीट कर के अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है|

वहां के लोगों का कहना है कि,क्योंकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पढ़े लिखे है और पढ़ा लिखा होने के बाद कोई किसी सम्राट के साथ ऐसे पेश नहीं आ सकता|”

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी से ये पता चला है कि सम्राट सलमान ने इमरान खान के साथ अपनी मुलाकात को रुकवा दिया|

Image sources : Google

Share.
Exit mobile version