झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के एक डॉक्टर की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई. रिम्स अस्पताल के 26 इंटर्न डॉक्टर का ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए रांची से (fun in waterfall) लगभग 40 किलोमीटर दूर एक वॉटरफॉल में नहाने के लिए गया था. इस बीच नहाते हुए चार डॉक्टर डूबने लगे और फिर उनमें से एक की मौत हो गई.
रांची के बरियातू स्थित रिम्स अस्पताल के 2019 एमबीबीएस बैच के 26 इंटर्न डॉक्टर का एक ग्रुप रविवार को पिकनिक मनाने के लिए रांची से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूंटी (fun in waterfall) जिले के तोरपा के प्रसिद्ध पेरवाघाघ वॉटरफॉल गए थे, जहां मस्ती के दौरान डॉ अभिषेक खलखो , डॉ कीर्तिवर्धन, डॉ जासुआ टोप्पो और डॉ अजय मोदी सहित अन्य पानी में उतरकर नहाने लगे. गहरे पानी में जाने के कारण चारों डॉक्टर पानी में डूबने लगे.