अयोध्या : अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर (First Anniversary Of Ramlala’s Pran Pratishtha)आज से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर रामनगरी को फूलों से सजाया गया है। शनिवार सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ 2025 : दो हजार किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर बुलेट से निकलीं महंत राजलक्ष्मी
First Anniversary Of Ramlala’s Pran Pratishtha – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों के लिए सभी आरती पास को निरस्त किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के आने वाले श्रद्धालु आरती के दौरान रामलला के दर्शन करते हुए बाहर निकल जाएंगे। इस बीच, अयोध्या जिला प्रशासन ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को देखते हुए रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है।
इसे भी पढ़ें – महाकुम्भ को सनातन के ध्वजवाहक सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त : योगी
इससे पहले पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा,अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।