भदोही : द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत और ‘बुलेट रानी’ (Mahant Raj Laxami Manda) के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मांडा प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रचार-प्रसार के लिए 2000 किलोमीटर की अनूठी बुलेट यात्रा पर निकली हैं। सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कुंभ में स्नान के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से वह 32 जिलों से बुलेट लेकर गुजरेंगी। उनकी यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी को प्रयागराज में समाप्त होगी। उनकी इस यात्रा के दौरान अन्य बाइक सवार भी खुशी-खुशी जुड़ रहे हैं और लोगों में प्रयागराज आने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – महाकुम्भ को सनातन के ध्वजवाहक सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त : योगी

बुलेट रानी की यात्रा शुरुआत भदोही के सुंदरवन से हुई, जहां राजलक्ष्मी मांडा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के मार्ग में वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, कानपुर और चित्रकूट जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। उनके साथ 35 लोगों की टीम भी इस यात्रा में हिस्सा ले रही है। हर जिले में स्थानीय लोगों द्वारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

Mahant Raj Laxami Manda – महंत राजलक्ष्मी ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह हमारे सनातन धर्म और संस्कृति का प्रतीक है। उल्लेखनीय है, इससे पहले उन्होंने कई यात्रा बुलेट से की है। जिसकी वजह से उन्हें बुलेट रानी के तौर पर भी जाना जाता है। वह लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से बुलेट यात्रा पर निकली थीं। इस दौरान उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

Share.
Exit mobile version