हिमाचल प्रदेश सरकार के पांचवें बजट (fifth budget) की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में दिन भर मंथन चलता रहा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसी कड़ी में तीन मार्च को कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में बजट के आंकड़ों को मंजूरी दी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्षरत लाखों कर्मचारियों की बजट पर नजर टिकी है।

इसे भी पढ़ें – सीएम जयराम ठाकुर का हुआ रूटीन हेल्थ चेकअप, सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य

Fifth Budget – रविवार को दिन भर चली बैठकों के बाद सोमवार को वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बजट को लेकर अंतिम दौर की चर्चा की। पीटरहॉफ में सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई बैठक शाम पांच बजे तक चली। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार का बजट 50192 करोड़ रुपये का है। चुनावी वर्ष में बजट 55 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें – हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज,कर्मचारियों के वेतन और स्कूलों की छुट्टियों पर होगा निर्णय

सरकार ने नए वेतनमान देने का एलान किया है। इससे खर्च और अधिक बढ़ गया है। सरकार पर पुरानी पेंशन को बहाल करने का दबाव भी बढ़ गया है। राजस्थान सरकार इसकी घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन देने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब पुरानी पेंशन को लेकर क्या फैसला लेते हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

 

Share.
Exit mobile version