नोएडा : नौएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रतिभाग कर रहा है। नौएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नौएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है ।नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2023 को सेक्टर 6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में स्वच्छता सहयोग एवं स्वच्छता नायक सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के आरम्भ में श्रीमति रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें – रायबरेली में योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, बोले-गेंहू खरीद की नहीं है कोई तैयारी

उसके उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्वच्छता Quick Response Team के 20 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु स्वच्छता क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण के लिए 20 नये वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उसके उपरान्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के स्काई बैलून को उड़ाया गया।

Felicitation Ceremony – उसके उपरान्त स्वच्छता के लिए लगातार कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त नौएडा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति सहयोग कर रहे विभिन्न नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मैसर्स गाईडेड फार्च्यून समिति (एन0जी0ओ0) के सदस्यों को स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा आयोजन को सम्बोधित किया गया जिसमें उनके द्वारा नौएडा शहर को साफ रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा को प्रथम स्थान पर लाने हेतु सभी को प्रेरित एवं जागरूक किया एवं सफाई कर्मियों के द्वारा नौएडा शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में उनके द्वारा लिए गए कार्यों के लिए सराहना भी की गयी।

इसे भी पढ़ें – गोवंश के आश्रय और भरण-पोषण का होगा प्रबंध : सीएम योगी

कार्यक्रम में प्राधिकरण से श्री प्रभास कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश विशेष कार्याधिकारी, डा० अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी, श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य), श्री विजय रावल परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा०- प्रथम), श्री ( आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-द्वित्तीय), श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version