फगवाड़ा: त्योहारों खासकर दिवाली के दिनों में फगवाड़ा में लगातार दूसरे दिन गोलियां चलने की सनसनीखेज सूचना मिली है। जारी घटनाक्रम को लेकर आम जनता यह सवाल करने को मजबूर हो गई हैं कि आखिर फगवाड़ा में यह सब क्या हो रहा हैं? जानकारी अनुसार अब गांव बोहानी में गांव के सरपंच की दुकानों पर अंधाधुध फायरिंग की गई है। गांव में हुई फायरिंग की सारी वारदात मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई बताई जा रही हैं। वर्णनयोग्य हैं कि गत देर रात गांव चहेडू के पास मशहूर ईस्टवुड विलेज में कुछ युवकों द्वारा वहां पर जनसुरक्षा हेतु तैनात बाउंसर संदीप पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गोली मार दी गई थी जिसके बाद घायल बाउंसर को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

अभी फगवाड़ा पुलिस द्वारा जहां गत रात्रि हुए गोलीकांड की जांच की जारी है वहीं अब गांव बोहानी में महज 24 घंटों के भीतर फायरिंग करने के नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव बोहानी पहुंचे 2 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों द्वारा गांव के सरपंच भूपिन्द्र सिंह की दुकानों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। जानकारी अनुसार सरपंच भूपेंद्र सिंह की दुकान पर करीब 6 राउंड फायरिंग हुई है जिसमें चार गोलियां उसकी दुकान के शटर पर मारी गई है जबकि दो गोलियों के खाली राउंड मौके पर पहुंची पुलिस को जमीन पर गिरे हुए बरामद हुए बताए जा रहे है? वर्णनयोग्य है कि प्रकरण संबंधी फगवाड़ा पुलिस द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना आदि सांझा नहीं की गई हैं?

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच भूपिन्द्र सिंह पुत्र सुजीत सिंह ने बताया कि उसकी गांव में हार्डवेयर और सेनेटरी की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि 2 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों द्वारा उनकी दुकान के शटर पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई हैं। गनीमत यह रही हैं कि फायरिंग में किसी भी तरह का कोई ज्ञानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गांव में रहते लोगों में फायरिंग पश्चात दहशत और डर का माहौल बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई निजी रंजिश आदि नहीं है और उनको नहीं पता कि हमलावरों ने उनकी दुकान पर इस भांति अंधाधुंध फायरिंग क्यों और किस मकसद से की हैं? ।

Share.
Exit mobile version