दिवाली और छठ की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही लोग भी दिल्ली और नोएडा सहित तमाम बड़े शहरों से घरों के लिए निकलने लगे हैं. ताकि त्योहारों को परिवार संग मना सकें. ऐसे में (bus fare increased) दिल्ली-NCR से यूपी जाने वाली बसों के किराए में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां तक कि बसों में टिकटों की कीमत तो आसमान छू रही हैं.

नोएडा से लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के लिए निजी एसी बसों का किराया 7 गुना तक बढ़ गया है. सामान्य दिनों में लखनऊ के लिए इन बसों का किराया 600 से 700 रुपये रहता है, जो अब 5 हजार तक पहुंच चुका है. कानपुर का किराया पहले 700 से 900 रुपये तक था, जो साढ़े तीन हजार तक पहुंच गया.

bus fare increased – बात करें 18, 19, 21 और 22 अक्तूबर की तो अधिकतर बसें फुल हैं. कुछ बुकिंग वेबसाइट्स की मानें तो, इन दिनों नोएडा से लखनऊ का किराया औसतन 4999 रुपये, कानपुर का 3500, वाराणसी का 5770, गोरखपुर का 7304 और प्रयागराज का 7350 रुपये तक पहुंच गया है. निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में मांग बढ़ने के कारण किराया बढ़ाना मजबूरी है. अंतिम समय में किराया और बढ़ सकता है.

Share.
Exit mobile version