जालंधर : जालंधर-लुधियाना हाईवे पर भायनक हादसा सामने है। जानकारी के मुताबिक, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर एक साथ 5 गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके देखकर (everyone’s breath stopped after seeing accident) सभी की सांसे थम गई। वहीं इस दौरान एक साथ 5 गाड़ियों टक्कर से भारी जाम लग गया। गौरतलब है कि, ये हादसा गत देर रात परागपुर के सामने हुआ है और इस दौरान 2 लोग गंभीर घायल भी हो गए हैं। वहीं इस भयानक हादसे में सभी गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
हाईवे पर घटे इस हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और जाम हुए ट्रैफिक जाम को खुलवाया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कार सवार सतीश ने बताया कि वह किसी काम से लुधियाना जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सतीश ने बताया कि जब उसने उतर देखा तो उक्त कार में पुलिस कर्मी सवार था, जोकि खुद को होशियारपुर का SHO बता रहा था।
everyone’s breath stopped after seeing accident – वहीं दौरान एक गाड़ी में एक परिवार भी था जिसके बच्चे इस हादसे से सहम गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची जिसने सड़क सुरक्षा फोर्स के साथ मिलकर लंबे ट्रैफिक जाम को खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने चालको के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।