दिल्ली भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है. अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. यही नहीं, एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति (relief from the heat) बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, मौसम विभाग ने 11 जून को देर शाम तक बारिश के होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 11 जून तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. 11 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 11 जून तक दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी (20-30 किमी प्रति घंटा) भी चल सकती है.
इसे भी पढ़ें – देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में एक्टिव केस 700 पार, अब तक 7 की मौत