पूरे देश में एक बार फिर कोविड दस्तक दे रहा है. राजधानी दिल्ली में कोविड केस 700 के पार पहुंच गए हैं. एक ही दिन में कोरोना के 42 मरीज बढ़े हैं. वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 7 मरीजों (increasing cases of corona) की मौत हो चुकी है. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 हैं. हालांकि, अभी तक 6861 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर चलने पर संजय सिंह बिफरे, रेखा सरकार पर बोला हमला
increasing cases of corona – वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के केस 600 पार पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल में बने हुए हैं. फिलहाल, केरल में एक्टिव केस 1957 बने हुए हैं. गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 केस सामने आए हैं. इसी के चलते कोविड टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.