Farmers took compensation three and a half times more than premium in three years in Haryana

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के किसानों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत तीन साल में तीन गुना मुआवजा लिया है। हर साल कंपनियां खरीफ व रबी की फसलों के नुकसान पर करोड़ों रुपये मुआवजा दे रही है। यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। तीन साल में किसानों ने अपनी जेब से बीमा कंपनियों को करीब 979.90 करोड़ प्रीमियम दिया। वहीं, बीमा कंपनियों ने इन तीन सालों में 3306.95 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजा दिया है। 

हरियाणा में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया, एसबीआई जीआईसी लिमिटेड, रिलायंस जीआईसी लिमिटेड व बजाज आलियांज कंपनी फसलों का बीमा करती हैं। हर साल बीमा कंपनी करोड़ों रुपये किसानों को मुआवजा दे रही हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि हरियाणा में फसलों के लिए प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना सबसे सफल रही है।

हरियाणा सरकार की ओर से कड़ी निगरानी की वजह से राज्य के किसानों को समय पर मुआवजा मिलता है। कुछ तकनीकी खामियों की वजह से कुछ किसानों के मुआवजा मिलने में परेशानी आती है। सरकार उन्हें भी दूर करने की कोशिश करती है।

  किस साल किसानों ने कितना प्रीमियम दिया

साल प्रीमियम
2019-20 269.05 करोड़
2020-21 344.56 करोड़
2022-23 366.28 करोड़

किस साल बीमा कंपनियों ने कितना मुआवजा दिया

साल मुआवजा
2019-20 936.52 करोड़
2020-21 1267.66 करोड़
2022-23 1102.76 करोड़

 

Share.
Exit mobile version