सर्दियों का लुफ्त कौन नहीं उठाना चाहता| पर सर्दियों के साथ आती हैं कई परेशानियां| इन परेशानियों में सर्दी खांसी जुखाम जैसी बीमारियां, रूखी त्वचा और साथ हाय रखे बाल| सर्दियों में हमारे बाल काफी रूखे हो जाते हैं| हम इसके लिए कई शैम्पू व कंडीशनर का उपयोग करते हैं जिसमें न जाने कितने केमिकल होते हैं|

इन केमिकल से आपको और आपके बालों को आगे जाकर काफी परेशानी हो सकती है| इसलिये हम आपके लिए रूखे बालों से बचने के कुछ विंटर्स होममेड हेयरपैक ऑप्शंस लेकर आए हैं|

इसे भी पढ़ें: विंटर स्किन केयर : 5 आसान मॉइस्चराइजिंग फेस पैक्स

विंटर्स होममेड हेयरपैक

ज़्यादा गर्म पानी से बाल ना धोएं

बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाना सबको बहुत अच्छा लगता है परंतु बालों के लिए गर्म पानी इस्तेमाल करना सही नहीं है|ज्यादा गर्म पानी बालों की नमी और जो बालों में प्राकृतिक तेल होता है वह सोख लेता है|

जिससे महिलाओं के बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं व बालों में पैदा होती है रूसी की समस्या| इसलिए अपने बालों को सुंदर चमकदार और उसकी नमी बनाए रखने के लिए हर महिला को अपने बाल गुनगुने पानी से ही धोने चाहिए|

ज़्यादा शैम्पू का इस्तेमाल ना करें

सही शैम्पू का इस्तेमाल करे कई शैंम्पू में सोडियम लेरियल सल्फेट का इस्तेमाल होता है| जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बालों से तेल निकालने के लिए किया जाता है परंतु अगर सल्फेट युक्त शैंम्पू का इस्तेमाल बालों में किया जाए तो यह शैंम्पू बालों को स्वस्थ और हाइड्रेट करने वाले आवश्यक तेलों को भी निकाल देता है|

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन होम रेमेडीज़ : सर्दियों में सूखी त्वचा से कैसे बचे?

जिससे बाल रूखे सूखे हो जाते हैं और कई महिलाएं की स्कैल्प तो संवेदनशील होती है जिससे कई और समस्याएं भी बढ़ जाती हैं जैसे खुजली की समस्या, बालों के टूटने की समस्या या सूजन की समस्या आदि| इसलिए हर महिला को शैंम्पू इस्तेमाल करने से पहले ही अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए कि वे शैंम्पू सल्फेट युक्त नहीं हो|

एलोवेरा

बालों में एलोवेरा का इस्तेमाल करें एलोवेरा एक ऐसा अद्भुत और आम घटक है जो बहुत सारे गुणों की खान है और साथ ही यह सौंदर्य के उत्पादों में भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि फेसपैक| इसलिए इसके लिए आप अपने लंबे बालों के लिए हेयर मास्क घर पर ही बना सकती हैं| एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक एलोवेरा की पत्ती लेकर उसे बीच में से काट कर उसका सारा जेल निकाल ले|

फिर 2 या 3 बड़े चम्मच जेल में कुछ बूंदे नींबू के रस मिला ले| उन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर अब आप अपने बालों में लगा ले और फिर आधे घंटे तक लगा कर रखें| आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें| बालों को स्वस्थ, पौष्टिक और चमकदार बनाए रखने के लिए आप यह उपाय सप्ताह में एक बार अवश्य करें|

इसे भी पढ़ें: वर्कप्लेस एथिक्स : ऑफिस में भूल कर भी ना करें ये काम

तेल और नीम्बू का रस

बालों को घर पर हेयर स्पा दे , बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप अपने बालों का हेयर स्पा घर पर ही ले सकती हैं| इससे भी बालों का रूखापन खत्म होकर बालों में नमी बनी रहती है| घर में हेयर स्पा लेने के लिए आपको तेल को गर्म करके उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलानी होगी|

इस मिश्रण को अपने स्केल्प पर लगाकर फिर गर्म तौलिए की मदद से बालों को स्पा दे| यह उपाय बालों के रूखेपन को दूर करने के साथ साथ बालों में रूसी होने से बचाने में भी आपकी मदद करेगा|

बालों में पसीना न होने दें

सर्दी में बालों का कुछ खास ध्यान रखें सर्दी के मौसम में अपने बालों के बारे में कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें| इस मौसम में बालों पर बहुत कसकर स्काफ कैप या हैट कसकर ना पहने क्योंकि ज्यादा कसकर पहनने से बालों में पसीना आने लगता है जिसके कारण स्कैल्प में खुजली और बालों में रुसी होने लगती है| इसलिए कभी भी स्काफ कसकर ना बांधे|

इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे अनोखी और अद्भुत नौकरियाँ

तेल लगायें

बालों की तेल मसाज करें बाल धोने से पहले स्कैल्प पर विटामिन ऑलिव ऑयल या नारियल तेल से मसाज करें| इन्हें प्राकृतिक स्कैल्प ऑयल माना जाता है| यह रूखे बालों को मॉइश्चराइज करता है|

बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए और उन्हें बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार गरम तेल में ऑलिव ऑयल सनफ्लावर व एवोकाडो मिलाकर रात में सोने से पहले बालों की जड़ पर अच्छे से लगाएं| आप महंगे या फैंसी प्रोडक्ट्स की जगह आम शैंपू और सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकती है| यह हर तरह से बालों के लिए बेहतर है|

हीटिंग उपकरणों का कम इस्तेमाल करें

हीटिंग उपकरणों का कम से कम इस्तेमाल करें बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाना अच्छा माना जाता है लेकिन सभी को सर्दी के मौसम में बाल सुखाने की जल्दी रहती है| इसलिये ज्यादातर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं परंतु ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें क्योंकि ड्राइव का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों में नमी चली जाती है और बाल खराब हो जाते हैं|

इसे भी पढ़ें: इनवायरमेंटल कंज़र्वेशन के लिए भारत सरकार की तरफ से ऊठाए 5 कदम

अगर आपको ज्यादा ही जल्दी है तो आप बाल जल्दी सुखाने के लिए ब्लो ड्राई इस्तेमाल करें और अपने बालों को बाहर से हाइड्रेट रखना है तो इसके लिए आपको अपने बाल पहले अंदर से हाइड्रेट करने होंगे| इसके लिए आप भरपूर पानी पिए, यह त्वचा के साथ-साथ वालों के लिए भी स्वस्थ रहता है| ड्राई के साथ-साथ आप अपने बालों पर टूल्स कलरिंग मशीन और हेयर स्ट्रेटनर का कम इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं|

यह थे कुछ आसान विंटर्स होममेड हेयरपैक जिन्हें आप काम से काम इंग्रेडिएंट्स के साथ तैयार कर सकते हैं| आप इनका इस्तेमाल कर सर्दियों में होने वाले बालों की परेशानियों से निजात पा सकते हैं|

Image source: https://www.befunky.com/

Share.
Exit mobile version