USA China Cold War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विदेश नीति पर अपने पहले राजनयिक संबोधन में स्पष्ट संकेत दिए कि वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में व्यापक बदलाव करने जा रहे हैं। उन्होंने ‘अमेरिका इज बैक’ का एलान करते हुए न सिर्फ सऊदी अरब को यमन के खिलाफ हथियारों का समर्थन खत्म करने की घोषणा की, बल्कि चीन को भी कहा कि हम बीजिंग द्वारा पेश चुनौतियों का सीधे तौर पर सामना करेंगे। चीन के मामले में बाइडन ने यह भी कहा कि अमेरिकी हित में उनका प्रशासन बीजिंग के साथ मिलकर काम करने से भी नहीं कतराएगा। बाइडन ने विदेश मंत्रालय के ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा, हम चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला करेंगे, मानवाधिकारों, बौद्धिक संपदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई भी करेंगे। बीजिंग के साथ मिलकर काम करने की तैयारी के साथ बाइडन ने कहा, हम अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ काम करके, वैश्विक संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देंगे और हमारी विश्वसनीयता व नैतिक अधिकारों को पुनः हासिल करेंगे बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की बेढंग विदेश नीति के बाद एक नए युग का वादा करते हुए चीन और रूस के प्रति आक्रामक नजरिए का संकेत भी दिया।

इसे भी पढ़े:भारत में दोगुने हो गए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल

यह भी कहा- यमन में युद्ध खत्म होना चाहिए
रूस को जवाब देने में हमें नहीं होगा कोई संकोच

सहयोगियों से रिश्ते बढ़ाएंगे,
विश्व से फिर जुड़ेंगे

म्यांमार में सत्ता छोड़े सेना, गिरफ्तार नेताओं को जल्द रिहा करें

USA China Cold War: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की निंदा करते हुए जो वाइडन ने कहा कि इस कार्रवाई से म्यांमार की सेना ने जो सत्ता हासिल की है, वह उसे छोड़ दे। बता दें कि म्यांमार में सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की व राष्ट्रपति समेत शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सू की को कहां रखा गया है इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं है। बाइडन ने विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में कहा, म्यांमार सेना ने जिस सत्ता पर कब्जा किया है वह न सिर्फ उसे छोड़े बल्कि जिन वकीलों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को उसने हिरासत में लिया गया है, उन्हें भी रिहा करे। साथ ही देश में संचार पर लगी पाबंदियों को हटाया जाए उन्होंने कहा, मैंने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि हम लोकतंत्र बहाली व कानून का शासन कायम करने के साथ जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई के लिए अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे।

इसे भी पढ़े: Trump should not receive classified intelligence briefings, says Joe Biden

Sachin Pilot से डरे Ashok Ghelot गुट के दो मंत्री,किसान पंचायत में मचा हंगामा

Share.
Exit mobile version