आज यानी शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं, इसके बाद नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हॉल से सीधे लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। इसके बाद वे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें – NDA का नेता चुने जाने के बाद बोले मोदी- एनडीए यानी गुड गवर्नेंस

9 जून को ले सकते हैं शपथ

वहीं, माना जा रहा है कि मोदी रविवार यानी 9 जून को शाम 6 बजे पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

बता दें कि तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिला है। और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में एनडीए के खाते में 292 सीटें आई हैं।

Share.
Exit mobile version