सुप्रीम कोर्ट ने NEET Exam विवाद को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने इस मामले में एनटीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि परीक्षा में 0.01 प्रतिशत लापरवही हुई है तो उसे ठीक किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी Priyanka Gandhi, राहुल गांधी ने सीट छोड़ना का किया फैसला

8 जुलाई को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा हम परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों की मेहनत को समझते हैं। छात्रों की शिकायत को नजरअंदाज न करें। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारा जाए।

याचिकाकर्ता नितिन विजय ने अपनी याचिका में कहा कि 20 हज़ार छात्रों ने नीट एक्जाम में गड़बड़ी को लेकर चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत अपनी शिकायत दी है। याचिका में पेपर लीक और गड़बड़ी का हवाला देते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा किये जाने की मांग की गई। अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Share.
Exit mobile version