अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे T20 World Cup की भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर भारतीय टीम का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ।

इसे भी पढ़ें – Sports News : आज खिलाड़ी लेते हैं करोड़ों रुपये, कभी एक मैच का मिलता था एक रुपया

गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 96 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद टारगेट को सिर्फ 13 ओवरों में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-ए के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बात दें कि भारतीय टीम को अपना अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

Share.
Exit mobile version