अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे T20 World Cup 2024 में सुपर-8 की तस्वीर साफ हो चुकी है। स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड को सुपर 8 में का टिकट मिलने के साथ ही सुपर-8 में पहुंचने वाली 8 टीमें भी फाइनल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup होते-होते बचा बड़ा उलटफेर, नेपाल के खिलाफ एक रन से जीता साउथ अफ्रीका

भारत का पहला मैच अफागानिस्तान के खिलाफ

बता दें कि सुपर-8 में दो ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ग्रुप-1 में भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। वहीं ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, यूएसए, साउथ अफ्रीका और गत चैम्पियन इंग्लैंड को रखा गया है।

भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, दूसरे मुकाबले में 22 जून को भारत की टक्कर से बांग्लादेश से होगी। सुपर-8 में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच 24 जून को सेंट लूस‍िया में खेलेगी। जिसमें ऑस्ट्रेल‍िया से जंग होनी है। सुपर 8 में भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे।

Share.
Exit mobile version